Mahasamund News: भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल

Mahasamund News: भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल

Mahasamund News: भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल

Mahasamund News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 15, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: September 15, 2025 1:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक ने भालू को पिलाई कोल्ड ड्रिंक,
  • भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा,
  • वायरल वीडियो के बाद युवक गिरफ्तार,

महासमुंद: Mahasamund News:  कोल्ड ड्रिंक पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और जांच-पड़ताल कर ग्राम मुढ़ी तखतपुर जिला बिलासपुर निवासी करण धुरी को गिरफ्तार कर बागबाहरा लाई। वन विभाग युवक के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9, 52, 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रहा है।

Read More : कॉलेज में चल रही थी फ्रेशर पार्टी की तैयारी… तभी पहुंची पुलिस की टीम और मच गया हंगामा, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया

Mahasamund News:  दरअसल बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत माता चंडी मंदिर के समीप अनैतिक रूप से वन्य प्राणी भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक भालू को कोल्ड ड्रिंक देता है और भालू उसे पीने लगता है। जिसके बाद युवक के खिलाफ 12 सितंबर को मामला दर्ज कर युवक की पतासाजी शुरू की गई। पतासाजी में पता चला कि वायरल वीडियो में जो युवक दिख रहा है, वह बिलासपुर के तखतपुर का रहने वाला है। उसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबहरा के नेतृत्व में एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुई और वहां बिलासपुर वनमंडल के तखतपुर वन परिक्षेत्र की टीम के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर बागबहरा लाई।

 ⁠

Read More : धर्मांतरण के आरोपी जब्बार खान के मकान पर चला बुलडोजर, नगर पालिका ने पहली मंजिल ढहाई, इलाज के नाम पर करता था धर्मांतरण

Mahasamund News:  गिरफ्तार युवक करण धुरी ग्राम मुढ़ी तखतपुर, जिला बिलासपुर ने पूछताछ में बताया कि वह 04 सितंबर को दर्शन करने आया था। युवक ने भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ लोग भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने की कोशिश कर रहे थे तब मैंने उनका कोल्ड ड्रिंक उठाकर भालू को दे दिया। हमें नहीं पता था कि भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना अपराध है।

Read More : चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Mahasamund News:  इस पूरे मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबहरा का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करने के बाद युवक को बिलासपुर के ग्राम मुढ़ी से गिरफ्तार कर लाया गया है और मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 52, 51 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी वन्य प्राणी को कोई भी वस्तु खिलाना या पिलाना अपराध की श्रेणी में आता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।