Panna News: चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Panna News: चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

  • Reported By: Amit Khare

    ,
  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 12:33 PM IST

Panna News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चाय पीते ही सबकी हालत बिगड़ी,
  • चाय में मिली मृत छिपकली,
  • जिला अस्पताल में भर्ती,

पन्ना: Panna News: जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के बीजादुह गांव में रविवार रात गरमागरम चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार होकर अस्पताल पहुँच गए। दरअसल चाय में मृत अवस्था में छिपकली मिलने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Read More : वक़्फ़ कानून पर SC में सुनवाई के बाद शुरू हुई सियासत.. नेताओं की क्या है प्रतिक्रियाएं, यहाँ पढ़ें..

Panna News: जानकारी के अनुसार रामनरेश यादव (36) और उनकी तीन बेटियाँ सविता (14), पूनम (12) और राधिका (8) चाय पी रहे थे। कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने लगे और उल्टियाँ होने लगीं। जब चाय के बर्तन को देखा गया, तो उसमें उबली हुई छिपकली मिली। परिजन उन्हें तुरंत सलेहा अस्पताल ले गए जहाँ से गंभीर हालत में चारों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Read More : वक़्फ़ संशोधन मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत.. कुछ धाराओं पर लगाई रोक लेकिन बरक़रार रहेगा क़ानून..

Panna News: 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।

चाय में छिपकली मिलने पर क्या करना चाहिए?

अगर चाय में छिपकली मिल जाए, तो तुरंत चाय पीना बंद करें और संबंधित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें। ज़हर फैलने का खतरा रहता है।

छिपकली वाली चाय पीने के लक्षण क्या हैं?

छिपकली वाली चाय पीने के बाद उल्टी, चक्कर आना, पेट दर्द और बेहोशी जैसे लक्षण हो सकते हैं।

छिपकली के ज़हर से क्या जान का खतरा हो सकता है?

छिपकली के ज़हर से हल्के से लेकर गंभीर तक लक्षण हो सकते हैं। समय पर इलाज न मिले तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है?

छिपकली से बचाव के लिए रसोईघर को साफ़ रखें, बर्तनों को ढँक कर रखें और खाना या चाय बनाते समय सतर्क रहें।

क्या छिपकली वाकई ज़हरीली होती है?

घर में पाई जाने वाली आम छिपकली ज़हरीली तो नहीं होती, लेकिन उसके शरीर से निकलने वाले बैक्टीरिया से भोजन विषाक्त हो सकता है।