Sirpur Mahotsav 2024: सिरपुर महोत्सव का समापन आज, बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केंद्र

Sirpur Mahotsav 2024: सिरपुर महोत्सव का समापन आज, बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केंद्र

Sirpur Mahotsav 2024

महासमुंद। Sirpur Mahotsav 2024: महासमुंद जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत गंगा आरती से हुई। गंगा आरती के दौरान श्रद्धालु बडी संख्या में महानदी में दीप दान कर आरती की। इसके बाद कलेक्टर प्रभात मलिक ने शासकीय योजनाओं पर आधारित स्टाल का अवलोकन किया।

Read More: Bharatkund Railway Station: अमृत भारत योजना के तहत होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास 

Sirpur Mahotsav 2024: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत में ही स्थानीय कलाकार आदिवासी छात्रावास सिरपुर की बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात मुंबई गीता सार के कलाकारों का प्रस्तुति हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध बाल कलाकार एवं लोक गायिका आरु साहू की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गौरतलब है कि आज सिरपुर महोत्सव का समापन है। समापन में लाइट एंड साउंड और बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp