Vedic Mathematics: वैदिक गणित से बच्चे बन रहे कैलकुलेटर से भी तेज़! मिनटों में हल कर रहे कठिन सवाल
Vedic Mathematics: वैदिक गणित से बच्चे बन रहे कैलकुलेटर से भी तेज़! मिनटों में हल कर रहे कठिन सवाल
Vedic Mathematics | Image Source | IBC24
- वैदिक गणित का कमाल,
- मैथ अब बना मजेदार!
- बच्चे बन रहे कैलकुलेटर से भी तेज़,
महासमुंद: Vedic Mathematics: सोशल मीडिया मे आपने अनेक ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिसमे कम उम्र के अनेक बच्चे कैल्कुलेटर की तेजी से गणित के सवाल हल करते दिखते हैं । यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है । वैदिक गणित से यह संभव है ।
Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार
Vedic Mathematics: शिक्षा सत्र की शुरूआत मे हम आपको वैदिक गणित विषय पर एक खास जानकारी बताने जा रहे हैं । बच्चों मे सबसे ज्यादा डर किसी विषय का रहता है तो वह गणित विषय को लेकर रहता है । खासकर स्कूली बच्चों मे गणित के डर के साथ तनाव भी रहता है। बच्चो मे गणित से डर और तनाव का उपाय अब वैदिक गणित मे देखा जा रहा है । वैदिक गणित के प्रशिक्षण से बड़े बड़े सवालो का हल आसानी से मिनटों मे किया जा सकता है ।
Vedic Mathematics: वैदिक गणित प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं मे भी बहुत उपयोगी है। वैदिक गणित भारतीय पद्धति है जिसकी खोज गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती कृष्ण महाराज जी ने की थी। 16 सूत्र एवं 13 उपसूत्र वाले वैदिक गणित मे नौ (09) का पहाड़ा याद रखकर कंप्यूटर जैसे तेजी से गणित के सवाल हल किए जा सकते हैं।
Vedic Mathematics: वैदिक गणित छात्रों, युवाओं, बड़े व्यापारी, इंजीनियर, शेयर ब्रोकर, नौकरीपेशा सभी के लिए फायदेमंद है। सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूलों मे कक्षा 03 से वैदिक गणित पढ़ाया जाता है। इसकी पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर के प्रत्येक स्कूलो मे होती है। आईये सुनते है बच्चो एवं शिक्षक के जुबानी।

Facebook



