CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ कई पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ कई पुलिसकर्मियों का तबादला, Major reshuffle in police department, many policemen transferred at once

  • Reported By: Netram Baghel

    ,
  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:37 PM IST

CG Police Transfer. Image Source- IBC24

सक्तीः CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 16 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने पर जमे हुए थे। ट्रांसफर के संबंध में जिले के एसपी अंकिता शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Kal Ka Rashifal: गुरु की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, व्यापार में तरक्की से होगा धन लाभ, बरसेगा पैसा ही पैसा

CG Police Transfer: जारी आदेश के मुताबिक आदेश में 1 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक व 8 आरक्षकों के नाम शामिल है। डभरा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक शिव चरण चौहान व आरक्षक राजू खुंटे को लाईन अटैच किया गया है। वहीं मालखरौदा थाने में पदस्थ सीपी कंवर को अब डभरा खाने का प्रभारी बनाया गया है।

Read More : Raipur News: पंजाब का हेरोइन तस्कर रायपुर के पुलिस थाने से फरार, पूछताछ के दौरान बनाया ऐसा बहाना, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल 

देखें सूची

क्या सभी तबादले एक ही जिले के भीतर हुए हैं?

हां, सभी तबादले सक्ती जिले के अंदर ही किए गए हैं।

लाइन अटैच का क्या मतलब होता है?

"लाइन अटैच" का मतलब होता है कि संबंधित पुलिसकर्मी को फील्ड ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। यह अस्थायी कार्रवाई होती है।

सीपी कंवर कौन हैं?

सीपी कंवर एक पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें डभरा थाना प्रभारी बनाया गया है।

तबादले का कारण क्या है?

पुलिस विभाग में लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत अधिकारियों का फेरबदल पारदर्शिता और बेहतर प्रशासन के लिए किया जाता है।

क्या और भी तबादले हो सकते हैं?

हां, आवश्यकता और प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर भविष्य में अधिक तबादले संभव हैं।