Publish Date - April 16, 2025 / 07:37 PM IST,
Updated On - April 16, 2025 / 07:37 PM IST
CG Police Transfer. Image Source- IBC24
सक्तीः CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 16 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने पर जमे हुए थे। ट्रांसफर के संबंध में जिले के एसपी अंकिता शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।
CG Police Transfer: जारी आदेश के मुताबिक आदेश में 1 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक व 8 आरक्षकों के नाम शामिल है। डभरा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक शिव चरण चौहान व आरक्षक राजू खुंटे को लाईन अटैच किया गया है। वहीं मालखरौदा थाने में पदस्थ सीपी कंवर को अब डभरा खाने का प्रभारी बनाया गया है।