Raipur News: पंजाब का हेरोइन तस्कर रायपुर के पुलिस थाने से फरार, पूछताछ के दौरान बनाया ऐसा बहाना, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

पंजाब का हेरोइन तस्कर रायपुर के पुलिस थाने से फरार, Raipur News: Punjab heroin smuggler absconded from Amanaka police station in Raipur

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:28 PM IST

Raipur News. Image Source-IBC24 Video Grab

HIGHLIGHTS
  • पंजाब का अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्कर रायपुर थाना से फरार।
  • पूछताछ के दौरान ‘पेट खराब’ का बहाना बनाकर चकमा दिया।
  • थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जांच जारी।

रायपुरः Raipur News: हेरोइन चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय तस्कर अमृतपाल सिंह राजधानी रायपुर के आमानाका थाने से फरार हो गया। आरोपी पंजाब का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बीतें दिनों को ही गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अमानाका पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं अब थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : Today News and LIVE Update 16 April 2025: जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, टूटी फूटी हड्डियों के मरीज घसीटते हुए निकले बाहर 

Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पंजाब के रहने वाले दो व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह को पुलिस ने 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी टाटीबंध के पास एक ढाबा के पास ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने के लॉकअप में रखा था। बुधवार को पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान वह पुलिस को पेट खराब होने का बहाना बनाकर फरार हो गया। थाने में कामवाली बाई साफ सफाई कर रही थी। उसने आरोपी को भागते हुए देखा तो फौरन पुलिस वालों को सूचना दी। अमानाका पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं अब थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : Ladli Behna Yojana 23th Installment: सीएम मोहन ने भर दी लाडली बहनों की झोली, खाते में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ रुपए, गरीबों के लिए किए ये बड़े ऐलान 

रायपुर हेरोइन तस्कर अमृतपाल सिंह कैसे फरार हुआ?

रायपुर हेरोइन तस्करी के मामले में अमृतपाल सिंह पूछताछ के दौरान पेट दर्द का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

अमृतपाल सिंह को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया था?

अमृतपाल सिंह हेरोइन केस में उसे 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया था।

रायपुर अमानाका थाना की सुरक्षा में क्या चूक हुई?

"अमानाका थाना में साफ देखा गया कि आरोपी बिना किसी सख्त निगरानी के पूछताछ के दौरान अकेला छोड़ा गया, जिससे उसे भागने का मौका मिला।

क्या फरार आरोपी की तलाश जारी है?

जी हां, अमृतपाल सिंह की तलाश रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

क्या अमृतपाल सिंह पहले भी किसी केस में शामिल रहा है?

अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल सिंह क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, जिसमें उसके अन्य मामलों से जुड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।