रायपुर : policemen transferred : रायपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2 डीएसपी, 2 निरिक्षक और 4 उप निरीक्षकों का नाम शामिल है।
policemen transferred : बता दें कि, तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी मोहसिन खान का कुछ दिन पहले ही प्रमोशन हुआ है और उन्हें धमतरी जिले का डीएसपी बनाया गया हैं। वहीं गोल बाजार थाना के थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा थाना का प्रभार सौंपा गया है।
अगस्त में हो सकता है PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,…
10 hours ago