पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, DSP बनाए गए मोहसिन खान, SSP प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया ट्रांसफर आर्डर
policemen transferred : रायपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।
Transfer of police Officer in Raipur
रायपुर : policemen transferred : रायपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2 डीएसपी, 2 निरिक्षक और 4 उप निरीक्षकों का नाम शामिल है।
policemen transferred : बता दें कि, तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी मोहसिन खान का कुछ दिन पहले ही प्रमोशन हुआ है और उन्हें धमतरी जिले का डीएसपी बनाया गया हैं। वहीं गोल बाजार थाना के थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा थाना का प्रभार सौंपा गया है।


IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



