Mallikarjun kharge Sukma visit
रायगढ़। Mallikarjun Kharge visit to Raigarh प्रदेश में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्रियों छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वे आज रायगढ़ के कोड़ा तराई का दौरा कर रहे हैं। मंच पर कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद हैं।
Mallikarjun Kharge visit to Raigarh राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ वे 3000 से अधिक हितग्राहियों को सहायता राशि वितरण करेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 महीने में पांचवीं बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
खड़गे रायगढ़ में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। 2 महीने में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। उनकी सुरक्षा में 1 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।