अनियंत्रित पुलिस की जीप घर में घुसी, युवक की मौत

अनियंत्रित पुलिस की जीप घर में घुसी, युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 01:42 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 01:42 PM IST

बलरामपुर (उप्र), 26 जून (भाषा) बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित होकर पुलिस की एक जीप एक घर में घुस गई और घर के बरामदे में सो रहे युवक को कुचल दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की देर रात हरैया थाने की पुलिस गश्त कर लौट रही थी। तभी परसपुर चौराहे के पास जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर के बाहर टीन शेड में घुस गई और बरामदे में सो रहे पंकज जयसवाल (42) घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस पंकज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र नरेश

नरेश