पीलीभीत, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के नौ युवक शनिवार को किर्गिस्तान से सुरक्षित अपने घर लौट आए। ये युवक ठगी का शिकार होकर पिछले तीन महीनों से किर्गिस्तान में बंधक जैसी परिस्थितियों में फंसे हुए थे।
कुल 12 युवकों में से नौ की वापसी हो चुकी है। शेष तीन की वापसी 30 दिसंबर तक होने की संभावना है। उनके वीजा 31 दिसंबर, 2025 तक वैध हैं।
पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से नौ श्रमिकों की वापसी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन सभी का प्रशासन की ओर से स्वागत है। शेष तीन श्रमिकों की वापसी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। दो से तीन दिनों में वे भी हमारे बीच में होंगे।
इस बीच, जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि भविष्य में वे ठगों से सतर्क रहें।
उल्लेखनीय है कि यह पूरी घटना दियोरिया और गजरौला थाना क्षेत्रों से संबंधित है। पीलीभीत नगर की एक नियुक्ति एजेंसी के संचालक ने इन 12 युवकों को विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा दिया था। आरोप है कि प्रत्येक युवक से करीब ढाई लाख रुपये वसूले गए थे।
किर्गिस्तान में फंसे रोहित का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पत्नी प्रेमवती, श्यामाचरण की पत्नी पुष्पा, बरखेड़ा के गांव अधकटा निवासी प्रेमपाल की मां केतकी आदि ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से गत पांच दिसंबर को संपर्क किया था।
उन्होंने बताया था कि रवि कुमार, अजय, चंद्रपाल, संतराम, रोहित, रमेश, हरस्वरूप, श्यामाचरन, संजीव, प्रेमपाल, रामासरे, हरीशंकर आदि लोग करीब तीन माह से किर्गिस्तान के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं। इन युवकों को शहर की एक कॉलोनी में संचालित नियुक्ति एजेंसी के संचालक ने कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर भेजा था। इसके बदले प्रत्येक युवक से करीब ढाई लाख रुपये लिए थे।
किर्गिस्तान पहुंचने पर युवकों को वादे के अनुसार काम नहीं मिला। उन्हें कथित तौर पर बंधक बनाकर किसी अन्य स्थान पर काम कराया गया। युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई थी, जिसमें उन्होंने मारपीट और कई महीनों से वेतन न मिलने की शिकायत की थी। उन्होंने भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई थी।
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दिल्ली में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर भारतीय दूतावास से तत्काल संपर्क साधा था। सरकार और दूतावास के साझा प्रयासों के बाद शनिवार को नौ युवक सकुशल अपने घर लौट आए।
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद के निर्देश पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने वापस आए श्रमिकों से शनिवार को बरेली में भेंट की।
युवकों के गांव पहुंचने पर परिजनों में खुशी का माहौल था। घर लौटे युवकों ने किर्गिस्तान के डरावने हालात बयां किए और सरकार की मदद के लिए आभार व्यक्त किया।
भाषा
सं, राजेंद्र रवि कांत