तेहरान, 27 दिसंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से पहले, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने शनिवार को कहा कि उनका देश अमेरिका, इजराइल और यूरोप के साथ युद्ध की स्थिति में है।
पेजेशकियान ने शनिवार को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा कि यह युद्ध 1980 के दशक में ईरान और इराक के बीच हुए घातक युद्ध से भी बदतर है।
उन्होंने कहा, “हम अमेरिका, इजराइल और यूरोप के साथ एक बड़े पैमाने के युद्ध में हैं; वे नहीं चाहते कि हमारा देश स्थिर रहे।”
एपी आशीष पारुल
पारुल