पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने व्यक्ति की हत्या की

पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने व्यक्ति की हत्या की

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 03:43 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 03:43 PM IST

बीजापुर(छत्तीसगढ़), 11 मार्च (भाषा) पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के तेलीपेठा गांव निवासी पुसु हेमला को आज सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने तेलीपेठा- पाताकुटरू मार्ग पर मृत पाया।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेमला आठ मार्च को कुछ काम से अपने गांव गया था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के एक समूह ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से माओवादियों का एक पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति ने दावा किया है कि हेमला पुलिस का मुखबिर था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष