CG urban body election: BJP में सेंधमारी! बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस का उपाध्यक्ष, MCB जिले के 6 निकायों में सभापति-उपाध्यक्ष का चुनाव

MCB urban body election : एक मात्र नगर पंचायत खोंगापानी में कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष बनाने में सफल हुई है । यहां भाजपा का बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस के विवेक चतुर्वेदी उपाध्यक्ष बनने में सफल हो गए ।

CG urban body election: BJP में सेंधमारी! बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस का उपाध्यक्ष, MCB जिले के 6 निकायों में सभापति-उपाध्यक्ष का चुनाव

MCB urban body election, image source: ibc24

Modified Date: March 8, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: March 8, 2025 8:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिरमिरी नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह निर्विरोध सभापति
  • खोंगापानी में कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष बनाने में सफल
  • जिले के 6 निकायों में से 5 निकायों में सभापति और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा का कब्जा

मनेंद्रगढ़: MCB urban body election, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 6 निकायों में से 5 निकायों में सभापति और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा का कब्जा हुआ है। वहीं एक मात्र नगर पंचायत खोंगापानी में कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष बनाने में सफल हुई है । यहां भाजपा का बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस के विवेक चतुर्वेदी उपाध्यक्ष बनने में सफल हो गए ।

CG urban body election, चिरमिरी नगर निगम में जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह निर्विरोध सभापति बने, वहीं नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में धर्मेंद्र पटवा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने कांग्रेस के अजय जायसवाल को हराया । इसके साथ ही नगर पंचायत झगराखांड, नगर पंचायत नई लेदरी और नगर पंचायत जनकपुर में भी भाजपा के उपाध्यक्ष बने ।

read more:  Chhattisgarh Dantewada Zila Panchayat Recruitment 2025: जिला पंचायत में वैकेंसी.. इन पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

 ⁠

MCB urban body election, इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव भी मौजूद रहे । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह हमारी पार्टी सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करती है यही कारण है कि चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण सभी जगह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है। चाहे किसी भी पद्धति से चुनाव हो जनता भाजपा को सर्टिफिकेट दे रही है ।

read more:  NMDC Dividend 2025: इस स्टॉक के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 44 बार डिविडेंड देने के बाद एक बार फिर मुनाफा देने की तैयारी – NSE:NMDC, BSE:534091


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com