MCB News: मनेंद्रगढ़ में सामाजिक एकता की मिसाल बना नवरात्रि पर गरबा, 8 साल से पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी कर रहे आयोजन

Manendragarh Garba: नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। यहाँ माँ गंगा सरोवर धाम के पास भाजपा के पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी पिछले आठ वर्षों से मातारानी की सेवा में डांडिया कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

MCB News: मनेंद्रगढ़ में सामाजिक एकता की मिसाल बना नवरात्रि पर गरबा, 8 साल से पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी कर रहे आयोजन
Modified Date: September 28, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: September 28, 2025 11:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेटियां और महिलाएं हर साल उत्साह के साथ होती हैं शामिल 
  • धार्मिक सद्भावना और सामाजिक एकता का उदाहरण
  • भाजपा के पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी 8 वर्षों से कर रहे आयोजन

मनेंद्रगढ़: Manendragarh Garba, आज जहां एक ओर गरबा के आयोजन और उसमे मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं । वहीं दूसरी ओर नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। यहाँ माँ गंगा सरोवर धाम के पास भाजपा के पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी पिछले आठ वर्षों से मातारानी की सेवा में डांडिया कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

read more: MP News : सिंगर सोनू निगम को मिला राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया सम्मानित

बेटियां और महिलाएं हर साल उत्साह के साथ होती हैं शामिल

इस आयोजन में उनके वार्ड के अलावा शहर की बेटियां और महिलाएं भी हर साल उत्साह के साथ शामिल होती हैं। बेटियां उन्हें प्यार से “गुड्डा अंकल डांडिया वाले” कहकर बुलाती हैं। गरबा के आयोजन को लेकर प्रशासन से अनुमति भी अजमुदद्दीन अंसारी अपने नाम से लेते हैं । इसके अलावा आयोजन के लिए पंडाल से लेकर सबके लिए भोजन की व्यवस्था भी इनके द्वारा की जाती है । इससे हटकर जूठे बर्तनों को भी ये खुद अपने हाथों से धोते और सफाई करते नजर आते हैं ।

 ⁠

read more:  Rajasthan News: श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा- गौशालाओं के लिए बढ़ाया अनुदान, गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए हुए विशेष काम

धार्मिक सद्भावना और सामाजिक एकता का उदाहरण

मनेन्द्रगढ़ में यह आयोजन धार्मिक सद्भावना और सामाजिक एकता का उदाहरण बन गया है। जहाँ मुस्लिम समाज के पूर्व पार्षद माता रानी की सेवा में डांडिया का आयोजन कर रहे हैं। इनका कहना है कि नवरात्रि केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम है। वे इसे हर साल और भव्य बनाने की कोशिश करते हैं ताकि हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

वहीं महिलाएं और बेटियां भी इस आयोजन की सराहना करती हैं । उनका कहना है कि आज गरबे में इंट्री के लिए फीस लगती है । भव्य आयोजन में हर कोई नहीं पहुँच पाता । ऐसे में आम लोगों के लिए इसका निःशुल्क आयोजन सभी व्यवस्था के साथ किया जाता है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com