Chirmiri Dead Body Found: होली मिलन के लिए निकली थी युवती.. सामुदायिक भवन के भीतर फंदे पर लटकती मिली लाश, परिजनों का सनसनीखेज दावा
मृतका के परिजनों ने रविवार को चिरमिरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Girl's body found in Chirmiri before Holi || Image- Love Palce Chirmiri Facebook
- चिरमिरी में युवती की संदिग्ध मौत, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की आशंका, पुलिस जांच जारी।
- होली मिलन के बाद लापता हुई युवती, अगले दिन सामुदायिक भवन में फांसी पर मिली।
- परिजनों ने महेश और कृष्णा पर आरोप लगाए, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया।
Girl’s body found in Chirmiri before Holi: मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी/भरतपुर: चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के गोदरीपारा इलाके में स्थित सामुदायिक भवन में एक युवती की लाश फांसी पर झूलती हुई मिली है।
चिरमिरी में मिली युवती की लाश
14 मार्च की शाम 6 बजे युवती होली मिलन के लिए अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा और फोन किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। अगले दिन, 15 मार्च को, सामुदायिक भवन में युवती की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Girl’s body found in Chirmiri before Holi: युवती के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है और महेश तथा कृष्णा नामक युवकों पर युवती को बाइक पर बैठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने रविवार को चिरमिरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। युवती के पिता ने थाने में कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



