MCB News: जनकपुर में दो व्यापारियों के साथ हुई लूट का मामला, चा​लीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

MCB loot News: 5 जून को हरचौका से साप्ताहिक बाजार कर दो सर्राफा व्यापारी वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने दोनों के कंधे पर कट्टे से गोली मारी थी और ज्वेलरी व नगदी लेकर फरार हो गए थे ।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 11:33 PM IST

MCB News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • आरोपी पकड़ से दूर परिजन उठा रहे सवाल
  • दो सर्राफा व्यापारी के कंधे पर कट्टे से मारी थी गोली

मनेंद्रगढ़: MCB News, मनेंद्रगढ़ में दो व्यापारियों के साथ हुई लूट के मामले में जनकपुर पुलिस को घटना के चालीस दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सफलता नहीं मिली है । इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे । पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के रीवा सीधी और ब्यौहारी जाकर पतासाजी भी की लेकिन घटना में शामिल चार आरोपियों में से एक को भी नहीं पकड़ सकी ।

घटना के बाद बिना नम्बर की बाइक और कट्टा भी मिला था । कुछ दिन पहले माडीसरई क्षेत्र में रोड के किनारे कुछ गहने भी एक डिब्बे में मिले हैं। बता दें कि पांच जून को हरचौका से साप्ताहिक बाजार कर दो सर्राफा व्यापारी वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने दोनों के कंधे पर कट्टे से गोली मारी थी और ज्वेलरी व नगदी लेकर फरार हो गए थे ।

MCB News, भागते समय दूसरी बाइक से भिड़ंत होने के कारण एक बाइक और कट्टा छूट गया था और दो आरोपी पैदल ही जंगल के रास्ते भाग निकले थे। अनिल सोनी और ब्रह्मा सोनी नामक दोनों सर्राफा व्यापारी इलाज करवाकर अपने घर लौट आए हैं लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है, इसे लेकर परिजन सवाल उठा रहे हैं । इस पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी।

read more: पाकिस्तान: केपीके विधानसभा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम को आवंटित आरक्षित सीट पर सिख नेता की जीत

read more:  मुख्यमंत्री फडणवीस की ‘पेशकश’ के अगले ही दिन उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री से भेंट की