सोसाइटी में अचानक गायब हो गई खाद! गुस्साए किसानों ने किया जमकर हंगामा, समिति प्रबंधक पर लगाए मिलीभगत के आरोप

Sertilizer Shortage: जिले में एक तरफ जहां मानसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं किसान खाद के लिए भी बेहद परेशान हैं।

सोसाइटी में अचानक गायब हो गई खाद! गुस्साए किसानों ने किया जमकर हंगामा, समिति प्रबंधक पर लगाए मिलीभगत के आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: July 21, 2022 9:12 pm IST

अंबिकापुर। Sertilizer Shortage: जिले में एक तरफ जहां मानसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं किसान खाद के लिए भी बेहद परेशान हैं। एक ऐसा ही मामला सीतापुर के राजापुर समिति केंद्र में सामने आया है, जहां खाद ना मिलने के कारण नाराज किसानों ने समिति केंद्र में ताला जड़ दिया है। किसानों का यह भी आरोप है कि 1 दिन पहले ही समिति में एक ट्रक खाद उतारी गई थी जिसे दूसरी जगह भेज दिया गया इधर भारी हंगामे के बीच प्रशासनिक महकमे ने किसानों को समझाइश देने की कोशिश की।

तहसीलदार का कहना है कि खाद सीतापुर समिति केंद्र के लिए आया था लेकिन उसे गलती से राजापुर में उतार दिया गया था। यही कारण है कि खाद राजापुर से उठाकर सीतापुर भेज दिया गया है। दरअसल, सरगुजा जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। जब से खेती किसानी का काम शुरू हुआ है तब से ही किसान समिति केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें खाद मिल नहीं पा रही है। गुरुवार को भी भारी संख्या में किसान राजापुर समिति केंद्र में खाद लेने पहुंचे हुए थे उन्हें जानकारी मिली थी कि एक दिन पहले ही यहां एक ट्रक खाद उतारी गई है ऐसे में जब किसान यहां पहुंचे तो यहां के समिति प्रबंधक ने खाद नहीं होने की जानकारी दी तब किसानों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा करते हुए समिति केंद्र में ताला जड़ दिया।

read more: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी, इस दिन होगी सदन में चर्चा, मंत्री चौबे ने कही ये बात

किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधक ने मिलीभगत कर किसी अन्य जगह भेज दिया गया है। ऐसे में किसानों ने यहां जमकर हंगामा किया और किसानों को खाद दिलाने की मांग की। इधर भारी हंगामे के बीच तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश देते हुए जल्दी खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही एक ट्रक खाद समिति में पहुंचने के मामले को भूल बताते हुए तहसीलदार ने कहा कि जो खाद राजापुर समिति में उतरा था वह दरअसल सीतापुर समिति के लिए आया था गलती से खाद राजापुर में उतर गया था जिसे वापस सीतापुर भेजा गया है। उन्होंने इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका से भी इनकार किया है।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में