कई BJP नेताओं ने अलग धर्मों में शादी किया, क्या यह विवाह लव जिहाद की श्रेणी में आता है? सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल Many BJP leaders got married in different religions, does this marriage come under the category of love jihad?
dhamrantran Bhupesh baghel
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। आज सदन में शराबबंदी, धान खरीदी, धर्मांतरण, शिक्षक भर्ती सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में कई बार नोक झोंक की भी स्थिति बनी। अंतत: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
वहीं, धर्मांतरण रोकने विपक्ष का अशासकीय संकल्प को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कई BJP नेता अलग धर्मों में विवाह किए हैं, क्या यह विवाह लव जिहाद की श्रेणी में आता है? BJP नेता पहले अपने को देखें फिर उपदेश दें।
सदन में मत विभाजन पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी के हंटर का असर विधानसभा में दिखा है। इसलिए BJP विधायक बार-बार मत विभाजन मांगे। भाजपा नेताओं ने डी पुरंदेश्वरी को संतुष्ट करने के लिए यह मांग की है।

Facebook



