छत्तीसगढ़ के धमतरी में इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के धमतरी में इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
धमतरी, 22 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में एक इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीतानदी क्षेत्र समिति के सदस्य, नक्सली उप कमांडर अजय (26) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली के सिर पर पांच लाख रूपए का इनाम था।
अधिकारी ने बताया कि अजय उर्फ अघन (26) सीतानदी में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के ‘उप कमांडर’ और क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में सक्रिय था।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अजय ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव-पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली के खिलाफ ग्रामीण की हत्या, पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुरंग लगाने समेत कई माओवादी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
भाषा
सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत

Facebook



