Chhattisgarh News: हथकड़ी नहीं, पहनाई जयमाला! थाने के अंदर ही पुलिस ने प्रेमियों की करा दी शादी, अनोखी प्रेम कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

छत्तीसगढ़ के मरवाही थाने में प्रेमी जोड़े संजय सिंह और मीरा सिंह ने थाना परिसर में परिजनों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज में शादी की। थाना प्रभारी शनिप रात्रे की पहल और समझाइश के बाद परिवारों ने विवाह के लिए सहमति दी, और थाने के शिव मंदिर में यह अनोखी शादी संपन्न हुई।

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 01:10 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 01:10 PM IST

Chhattisgarh News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मरवाही थाने में प्रेमी जोड़े की परिजनों की सहमति से शादी संपन्न।
  • थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने कानूनी और सामाजिक पहलुओं को समझाकर परिवारों को राज़ी किया।
  • थाने के परिसर में स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले से अनोखा मामला सामने आया है। मरवाही थाना परिसर में थाना प्रभारी शनिप रात्रे की पहल पर एक प्रेमी जोड़े ने परिजनों की सहमति से शादी की है। दोनों की शादी थाना परिसर के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न करवाई गई।

शादी के लिए थाने में किया संपर्क


मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मरवाही के धूम्माटोला बहरीझोरकी निवासी संजय सिंह और मध्य प्रदेश के अनूपपुर की मीरा सिंह से जुड़ा है। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों की असहमति के बाद प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा के लिए मरवाही थाने में संपर्क किया। थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने पाया कि दोनों बालिग हैं और विवाह का निर्णय लेने में सक्षम हैं।

मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई शादी


इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया। उन्होंने परिजनों को कानूनी और सामाजिक पहलुओं की जानकारी देते हुए विवाह के लिए राज़ी किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शादी के लिए सहमत हो गए। परिजनों की सहमति मिलने के बाद थाना परिसर में ही विवाह की तैयारियाँ की गईं। थाने के भीतर स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मीरा और संजय का विवाह संपन्न कराया गया। थाना प्रभारी शनिप रात्रे स्वयं इस विवाह के गवाह बने।

इन्हें भी पढ़ें :-

शादी कहाँ हुई थी?

शादी छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही थाना परिसर में हुई।

पुलिस ने शादी में क्या भूमिका निभाई?

थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने दोनों परिवारों को समझाया, कानूनी जानकारी दी, शादी की तैयारी में मदद की और स्वयं गवाह बने।

क्या शादी कानूनी रूप से मान्य है?

हाँ, दोनों बालिग हैं और स्वतंत्र रूप से विवाह करने में सक्षम हैं, इसलिए यह शादी कानूनी रूप से वैध है।