Teacher Rationalization In CG: युक्तियुक्तकरण से वर्षों बाद मिले गणित और विज्ञान के व्याख्याता, अभिभावकों ने जाहिर की खुशी

Teacher Rationalization In CG: हाई स्कूल वासड़ी में वर्षों बाद गणित और विज्ञान के व्याख्याता मिलने पर अभिभावकों और छात्रों में खुशी देखी जा

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 11:56 AM IST

Teacher Rationalization In CG/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हाई स्कूल वासड़ी में सालों बाद गणित और विज्ञान के व्याख्याता की नियुक्ति हुई है।
  • युक्तियुक्तकरण के चलते हुई इन नियुक्तियों से छात्रों और अभिभावकों में ख़ुशी का माहौल है।
  • भिभावकों ने कल स्कूल में पहुंचकर खुशी अपनी जाहिर की है ।

रायपुर: Teacher Rationalization In CG: मोहला मानपुर जिले के हाई स्कूल वासड़ी में वर्षों बाद गणित और विज्ञान के व्याख्याता मिलने पर अभिभावकों और छात्रों में खुशी देखी जा रही है। अभिभावकों ने कल स्कूल में पहुंचकर खुशी अपनी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: Mandi Bus Accident News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्री बस, 17 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, जारी है रेस्क्यू कार्य 

Teacher Rationalization In CG: उन्होंने शिक्षकों की युक्तिकरण योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अभिभावकों ने कहा कि युक्तिकरण की योजना के कारण ही उन्हें इतने सालों बाद विज्ञान और गणित के व्याख्याता मिल पाए हैं।

यह भी पढ़ें: Zydus Wellness Share: Zydus Wellness के शेयरों में ब्लॉकबस्टर उछाल, 879 करोड़ की डील ने बाजार में मचाया तहलका!