नक्सल मामले को लेकर हो रही बैठक खत्म, चारों राज्यों के अधिकारी मिलकर लिए ये फैसले

नक्सल मामले को लेकर हो रही बैठक खत्म, चारों राज्यों के अधिकारी मिलकर लिए ये फैसले! Meeting on Naxal case ends

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 02:38 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 02:38 PM IST

Workers of Hukumchand Mill will get the due amount

रायपुर। Meeting on Naxal case ends राजधानी रायुपर में आज नक्सल मामले को लेकर बैठक खत्म हो गई है। बैठक पुलिस मुख्यालय में हुई। इस बैठक में आईबी समेत तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश और छ.ग. के पुलिस अधिकारी और आईबी समेत तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश और छग. के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

Read More: भिंड: मकान में जोरदार ब्लास्ट के बाद लगी आग, 3 बच्चो की मौके पर ही मौत, इलाके में अफरा-तफरी

Meeting on Naxal case ends इस बैठक में बरसात के पहले और बरसात के दौरान नक्सल ऑपरेशन को लेकर हुई चर्चा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक