3 killed in a massive blast in Bhind 3 children died on the spot, chaos in the area
भिंड: यहाँ एक मकान में विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना गोरमी थाना इलाके की बताई जा रही है। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। (3 killed in a massive blast in Bhind) चपेट में बच्चे और दंपती आ गए। घायलों को गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन का निधन, स्टेज में डांस करते वक्त ही थम गई सांसें
नक्सल मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आज बड़ी बैठक, चारों राज्यों के अधिकारी होंगे शामिल
पुलिस ने बताया कि कार्तिक (4) पिता अरविंद, भावना (6) पिता अरविंद और परी (5) पिता नंदू की मौत हो गई। अखिलेश पिता (50) रुस्तम और उसकी पत्नी विमला (45) घायल हैं। पुलिस मौके पर है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। (3 killed in a massive blast in Bhind) विस्फोट इतना तेज था कि घर की पूरी छत उड़ गई।