खैरागढ़ चुनाव हारे तो प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत देंगे इस्तीफा? रिजल्ट आने से एक दिन पहले जमकर हो रही सियासत
खैरागढ़ चुनाव हारे तो प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत देंगे इस्तीफा? Countdown for Khairagarh by-election begins
राजनांदगांव: Amarjeet singh Resignation news खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। कल सुबह ठीक आठ बजे मतगणना शुरु हो जाएगी। चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच काउंटिंग की सारी तैयारियां हो चुकी है। खैरागढ़ के किले में किसका कब्जा होगा और उपचुनाव में कांग्रेस जीत का चौका लगाएगी या फिर भाजपा के सिर पर जीत का सेहरा सजेगा। ये सवाल अभी से सियासी सुर्खियां बनी हुई हैं।
Read More: नाक की लड़ाई…इस्तीफे पर आई! खैरागढ़ के किले में किसका होगा कब्जा?
Amarjeet singh bhagat will Resign कुछ घंटे बाद ही इन सवालों के जवाब नतीजे के रुप में मिल जाएंगे। लेकिन काउंटिंग से ऐन पहले जीत हार के दावे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए हैं। बात अब इस्तीफा लेने-देने पर आ गई है। दोनों ओर से खुली चुनौती दी जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जैसे ही खैरागढ़ का नतीजा आएगा, हम जिला घोषित कर देंगे। इधर राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दावा किया है कि खैरागढ़ में जीत के बाद वे इस्तीफा दे देंगे, वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है खैरागढ़ में भाजपा की जीत होगी।

Facebook



