Raipur News: छत्तीसगढ़ में रद्द होंगे 32 लाख राशन कार्ड! कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा पलटवार

Raipur News: श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते थे कि 100 में से 15 पैसा ही गरीबों के पास पहुंचता है। केवाईसी से, डीबीटी से आज जब गरीबों के पास 100 के 100 पैसे पहुंच रहे हैं तो इनको तकलीफ हो रही है।

Raipur News: छत्तीसगढ़ में रद्द होंगे 32 लाख राशन कार्ड! कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा पलटवार
Modified Date: October 9, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: October 9, 2025 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार 32 लाख परिवारों का राशन बंद करने जा रही : दीपक बैज
  • स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखा पलटवार किया
  • 70 सालों के कांग्रेस कार्यकाल को मुगल काल बताया

रायपुर: Raipur News, छ्त्तीसगढ़ में एक बार फिर से राशन कार्डों का सत्यापन शुरू हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही इस पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस इसे गरीबों के राशन कार्ड निरस्त करने का हथकंडा बता रही है। वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पीसीसी चीफ दीपक बैज चाहते हैं कि प्रदेश में जंगलराज आ जाए।

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते थे कि 100 में से 15 पैसा ही गरीबों के पास पहुंचता है। केवाईसी से, डीबीटी से आज जब गरीबों के पास 100 के 100 पैसे पहुंच रहे हैं तो इनको तकलीफ हो रही है। बता दें कि बीते दिन ही पीसीसी दीपक बैज ने साय सरकार पर यह आरोप लगाया था​ कि साय सरकार 32 लाख परिवारों का राशन बंद करने जा रही है क्योंकि 32 लाख लोगों का केवाईसी नहीं हुआ है।

गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का समर्थन

मंत्री जायसवाल ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हर सनातनी के दिलों में गौमाता, राज्य और राष्ट्रमाता के रूप में बसती हैं।आधिकारिक दर्जा मिलता है तो यह स्वागत योग्य कदम है।

 ⁠

70 सालों के कांग्रेस कार्यकाल को मुगल काल बताया

Raipur News, इतना ही नहीं छ्त्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने देश में 70 सालों के कांग्रेस कार्यकाल को मुगल काल बताया है। एक सवाल के जवाब में आज उन्होंने कहा कि जब देश में मुगल काल था, तब स्कूलों में पढ़ाया गया कि मुगल महान थे, सिकंदर महान थे, टीपू सुल्तान महान थे, लेकिन आज नई जेनरेशन को पता है कि मुगल या सिकंदर महान नहीं थे, महान अशोक सम्राट थे, महान विक्रमादित्य थे और महान अहिल्याबाई होल्कर थीं।

घोटालों पर भी रहीम के दोहे से तंज कसा

उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों पर भी रहीम के दोहे से तंज कसा, और कहा कि जैसे खून, खांसी, खुशी या मदपान कभी छिप नहीं पाता है, वैसे ही भ्रष्टाचार कभी ना कभी बाहर जरुर आ जाता है। इसे लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता है।

छत्तीसगढ़ के माड़ में दुर्दांत नक्सलियों के आत्म समर्पण करने पर कहा कि यह डबल इंजन सरकार का नतीजा है, भूपेश सरकार के समय नक्सलवाद फला फूला, अब इसका सफाया हो रहा है।

read more:  Jan Suraaj Candidates First List: विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 51 कैंडिडेट को उतारा मैदान में

read more:  प्रधान न्यायाधीश गवई पर आपत्तिजनक एआई वीडियो बनाने के लिए नवी मुंबई के व्यक्ति पर मामला दर्ज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com