Ambikapur Crime News: नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या, महिला की इस हरकत से नाराज था युवक

Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक नाबालिग युवक ने अपनी मां की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 11:58 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 11:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक नाबालिग युवक ने अपनी मां की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।
  • बताया जा रहा है कि, युवक अपनी मां की शराब पीने की आदत से परेशान था।
  • पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। इस वारदात की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: BSF Jawan Back From Pakistan: 20 दिन बाद अटारी वाघा बॉर्डर से भारत लौटा BSF जवान, पाकिस्तान के कैद में था कॉस्टेबल पूर्नम कुनार

बेटे ने इस वजह से की मां की हत्या

Ambikapur Crime News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात अंबिकापुर के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां मां की शराब पीने की आदत से परेशान नाबालिग बेटे ने उसकी हत्या कर दी। दरअसल, नाबालिग की मां शराब पीकर बस्ती में लेती हुई थी। जब युवक ने उसे इस हालत में देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गया और पास में रखे पत्थर से अपनी मां पर वार कर दिया। इस हमले में युवक की मां की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।