प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज सिंह के समर्थन में विधायक शैलेष पांडे और समर्थकों ने किया थाने का घेराव, मारपीट के आरोप के बाद दर्ज हुआ था FIR

MLA Shailesh Pandey and supporters gheraoed the police station in support of state Congress secretary Pankaj Singh

प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज सिंह के समर्थन में विधायक शैलेष पांडे और समर्थकों ने किया थाने का घेराव, मारपीट के आरोप के बाद दर्ज हुआ था FIR
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 22, 2021 2:40 am IST

Congress secretary Pankaj Singh

बिलासपुरः प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के उपर एफआईआर का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पंकज सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में आज कोतवाली थाने के घेराव करने के लिए पहुंचे। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे भी अपने समर्थकों के साथ अब थाने पहुंचे है। पंकज सिंह के खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे है।

read more : सरकारी छात्रवृत्ति पर इंग्लैंड और आयरलैंड में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे 6 आदिवासी छात्र

 ⁠

दरअसल, बीते दिनों घायल मरीज का MRI नहीं करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सिम्स के लैब टेक्नीशियन तुलाचंद तांडे ने कोतवाली थाने में प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पंकज सिंह पर आरोप है कि वह शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। इसके साथ ही मारपीट की है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।