बीजेपी के ‘अपराधगढ़’ पर विधायक शैलेष पांडेय का पलटवार, बोले- भाजपा सरकार में एसपी-कलेक्टर तक थे असुरक्षित

उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले भाजपाइयों का अपराधगढ़ बनाने जैसा बयान देना हास्यप्रद है।

बीजेपी के ‘अपराधगढ़’ पर विधायक शैलेष पांडेय का पलटवार, बोले- भाजपा सरकार में एसपी-कलेक्टर तक थे असुरक्षित

MLA Shailesh Pandey retaliated on BJP:

Modified Date: December 15, 2022 / 05:46 pm IST
Published Date: December 15, 2022 5:43 pm IST

MLA Shailesh Pandey retaliated on BJP: बिलासपुर। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने विपक्ष पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में एसपी-कलेक्टर तक असुरक्षित थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा की सरकार ने नक्सलगढ़ बनाया था। 15 सालों तक अपराधी बेख़ौफ़ थे।

कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों पर शिकंजा कसा और उन्हे पीछे ढकेल दिया। भाजपा सरकार में बिलासपुर में आईपीएस राहुल शर्मा और पत्रकार सुशील पाठक जैसे घटनाएं बिलासपुर में घटी, CBI को जांच में भाजपा सरकार ने सहयोग नहीं किया। इसलिए इन मामलो में हत्या के रहस्यों का खुलासा नहीं हो सका।

उन्होंने कहा ​कि कलेक्टर एलेक्स पॉल का अपहरण हुआ था। बिलासपुर के जीत टॉकीज में गॉर्ड की पुलिस की पिटाई से मौत हुई थी। नसबंदी हत्याकांड किसके संरक्षण में बिलासपुर में हुआ और क्या कार्यवाही किया गया था, सब जानते हैं। 15 सालों के पुलिस की कार्य संस्कृति पर कांग्रेस ने सुधार लाया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले भाजपाइयों का अपराधगढ़ बनाने जैसा बयान देना हास्यप्रद है।

बता दें कि बिलासपुर में हुई हत्या के मामले में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का एनकाउंटर, न्यायधानी में हुई कांग्रेसी नेता की हत्या ने सरकार के मुंह पर कालिख पोत दी। कांग्रेस के राज में कांग्रेस के नेता ही सुरक्षित नहीं है तो जनता का भगवान ही मालिक है। मुख्यमंत्री जी आप करते रहिए भेंट- मुलाकात गढ़ते रहिए अपराध का गढ़।

read more: आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने 10 बिंदुओं पर मांगा जवाब, जानें कौन हैं वे बिंदु 

read more: गर्भवती महिला की मौत के बाद मुक्तिधाम में पेट चीरकर निकाला शिशु, इंसानी संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला 

read more: 14 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी ने की दुष्कर्म के बाद हत्या​, रायपुर के BSUP कॉलोनी में मासूम की हत्या का मामला

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com