Mohla Manpur News: एक ही परिवार के 3 लोगों की करंट से मौत, खेत में जानवर देखने गया था पिता, पीछे-पीछे गई पत्नी-बेटा भी नहीं बचे

Mohla Manpur News: एक ही परिवार के 3 लोगों की करंट से मौत, खेत में जानवर देखने गया था पिता, पीछे-पीछे गई पत्नी-बेटा भी नहीं बचे

  • Reported By: Jitendra Gaikwad

    ,
  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 01:54 PM IST

Mohla Manpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिजली का करंट बना काल,
  • एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत,
  • मोहला के खैरी पांगरी गांव में मातम,

मोहला मानपुर: Mohla Manpur News:  मोहला ब्लॉक के खैरी पांगरी गांव में एक दर्दनाक हादसे में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह गांव पाटनखास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार परिवार के मुखिया सूरत राम बोगा सबसे पहले अपने खेत में जानवरों को देखने गए थे।

Read More : सूर्यकुमार यादव तुम्हारी औकात है तो… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान, BCCI और ICC को दिया चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात

Mohla Manpur News:  काफी देर तक घर न लौटने पर उनकी पत्नी भगवती और बेटा रूपलाल उन्हें खोजते हुए खेत पहुंचे। वहाँ उन्होंने सूरत राम को बेहोश पाया। जैसे ही उन्होंने उन्हें छूने की कोशिश की वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस तरह एक के बाद एक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More : दिव्यांग दुर्गा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, महिला टी-20 विश्व कप में मचाएगी धमाल, बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज़ से लगाएगी शॉट

Mohla Manpur News:  प्राथमिक जांच में मौत का कारण बिजली का करंट बताया गया है। वहीं इस मामले में ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज खैरी पांगरी गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी में शव लाया गया है। प्राथमिक तौर पर यह करंट लगने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।

"मोहला मानपुर करंट हादसा" में कितने लोगों की मौत हुई है?

इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों – सूरत राम, भगवती और रूपलाल की मौत हुई है।

"खैरी पांगरी गांव करंट से मौत" का कारण क्या बताया जा रहा है?

प्राथमिक जांच में मौत का कारण खेत में फैले बिजली के करंट को बताया गया है।

"मोहला मानपुर करंट हादसा" की घटना किस थाना क्षेत्र में हुई?

यह घटना पाटनखास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

क्या "खैरी पांगरी करंट हादसे" की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है?

फिलहाल नहीं, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो पाएगी।

क्या "मोहला मानपुर हादसे" में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला है?

इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।