LIVE NOW
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 11:17 AM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 06:23 PM IST
The liveblog has ended.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का आज से आगाज हो गया है। विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।

Read More News:  दुबई और बैंकॉक जाकर रहना चाहता था विजय माल्या की तरह, आरोपी की बात सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

बता दें कि पांच दिनों के सत्र के लिए कुल 717 सवाल लगाए गए हैं। इसमें 375 तारांकित तथा 342 अतारांकित प्रश्न हैं। वहीं 76 ध्यानाकर्षण प्रश्न को सूचनाएं मिल चुकी है।

Read More News: छत्तीसगढ़: 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, भर्ती नियमों का दे रहे हवाला

सरकार 27 जुलाई को अनुपूरक बजट लेकर आएगी। बताया जा रहा है कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आज पहले ही दिन प्रदेश में खाद-बीज की कमी पर काम रोककर चर्चा कराने का प्रस्ताव ला सकती है।

Read More News: छत्तीसगढ़: 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, भर्ती नियमों का दे रहे हवाला

 

Please keep visiting for more chhattisgarh monsoon assembly session live update

The liveblog has ended.