गजब! यहां युवा लेते हैं वृद्धा पेंशन, पंचायत का अजब-गजब कारनामा
गजब! यहां युवा लेते हैं वृद्धा पेंशन! More tha 40 Youth Get old age pension
महासमुंद: गरीबों के उत्थान के लिए सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते इसका लाभ कई बार अपात्र लोग उठाते हैं। महासमुंद की बरेकेल खुर्द पंचायत में प्रशासनिक लापरवाही की ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां सरकारी योजना का लाभ अपात्र लोग उठा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
Read More: ये दोस्ती है ‘जय-वीरु’ वाली! इस नए गठजोड़ से BJP के अंदर क्या बदलेगा?
यहां 92 लोगों को वृद्धा पेंशन दी जा रही है जिसमें से 41 युवा है। जिन्हें वृद्धा पेंशन पिछले 9 साल से दी जा रही है। आरोप है कि बिना प्रस्ताव के नाम जोड़ दिया गया है। इसकी लिखित शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
Read More: दिल्ली में क्या पका…आखिर BJP बस्तर से ही क्यों कर कर रही है चिंतन शिविर की शुरूआत?

Facebook



