मधुमक्खियों ने किया 50 से अधिक लोगों पर हमला, घायलों का इलाज जारी
More than 50 people were attacked by bees, treatment of the injured continues 50 से अधिक लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला
Attacked by bees:
Attacked by bees: बेमेतरा- नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन नवमी में आज दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान अचानक मधुमक्खी ने हमला कर दिया। इस मधुमक्खी हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों का साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
Read more: पति के इन हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम… ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Attacked by bees: यह घटना साजा थाना क्षेत्र के डोंगीतराई गांव की है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। ग्रामीणों के जानकारी अनुसार अचानक मधुमक्खी के हमले से सम्भलने का मौका भी नहीं मिला।
Attacked by bees: अब सभी का इलाज साजा शासकीय अस्पताल में चल रहा है। मरीजों के अस्पताल में पहुंचते ही हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल चिकित्सीय सेवा मुहैय्या कराया गया।

Facebook



