Reported By: Alok Sharma
,Rajnandgaon News | Photo Credit: IBC24
राजनांदगांव: Rajnandgaon News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मां ने अपने ही बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
Rajnandgaon News मिली जानकारी के अनुसार, घटना पेंड्री गांव के अटल आवास क्षेत्र का है। दरअसल, बेटे को नशे की लत थी और नशे की हालत में वो घर पर गाली गलौज करता था। जिससे मां परेशान थी। इसी दौरान आज वो बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।