सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा- हम SECL की नई खदानों के खिलाफ, संसदीय क्षेत्र से नई ट्रेनें शुरू करने की मांग

कोरिया जिले के दौरे पर आई कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का एसईसीएल और रेलवे की उपेक्षा को लेकर बयान सामने आया है । एसईसीएल की नई खदानें खुलने को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग इसके खिलाफ हैं । एसईसीएल पूरी तरह से सहयोग नहीं दे रहा है।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा- हम SECL की नई खदानों के खिलाफ, संसदीय क्षेत्र से नई ट्रेनें शुरू करने की मांग

jyotsana mahant

Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: January 27, 2022 2:32 pm IST

कोरिया। कोरिया जिले के दौरे पर आई कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का एसईसीएल और रेलवे की उपेक्षा को लेकर बयान सामने आया है । एसईसीएल की नई खदानें खुलने को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग इसके खिलाफ हैं । एसईसीएल पूरी तरह से सहयोग नहीं दे रहा है। भू विस्थापित लोगों को जो मुआवजा और अन्य चीजें मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती है यह बातें दुखी करती है। बाकी खदान खोलना गांव वालों की सहमति पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ने कहा- MP में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, 24 घंटे में 54 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

वहीं उनके लोकसभा क्षेत्र में कोरोना काल में बन्द ट्रेनों के शुरू होने को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत ने सभी ट्रेनों को पहले की तरह चलाये जाने की बात कही । उन्होंने बताया कि इसे लेकर पत्राचार भी किया था लेकिन आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार नहीं है इसलिये द्वेषपूर्ण कार्य हर जगह होता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में समुद्र तट पर कार ने भोजनालय को टक्कर मारी, महिला की मौत

साथ ही यह भी कहा कि कोरबा लोकसभा में कई प्रांत के लोग रहते हैं यहां ट्रेनों की कमी है स्टेशनों की हालत अच्छी नहीं है। उनके पति चरणदास महंत ने केंद्रीय मंत्री रहते जो ट्रेन चलवाई थी वह भी बन्द कर दी गई। नई ट्रेनों की मांग उनके द्वारा की जाएगी नहीं शुरू होने पर एक्शन लिया जाएगा।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com