कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत ने लोकसभा में की केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का कोटा बढ़ाने की मांग, विपक्षी सदस्यों ने भी किया समर्थन

MP Jyotsna Mahanta demanded to increase the quota of Kendriya Vidyalayas

कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत ने लोकसभा में की केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का कोटा बढ़ाने की मांग, विपक्षी सदस्यों ने भी किया समर्थन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: December 9, 2021 4:07 pm IST

रायपुरः कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने आज लोकसभा में केंद्रीय विद्यालयों में सासंदों का कोटे से होने वाले बच्चों के एडमिशन की संख्या बढ़ाने की मांग की। सदन में मांग करते हुए उन्होनें कहा कि सांसदों को केंद्रीय विद्यालय में 10 बच्चों को एडमिशन दिलाने का कोटा है। कोरबा लोकसभा सीट में करीब 8 विधानसभा आते है। केंद्रीय मंत्री के माध्यम से हम लोग बच्चों का एडमिशन करा देते थे जो इस वर्ष नहीं हुआ है।

Read more : अंकिता पाटिल बनेगी ठाकरे परिवार की बहू, 28 दिसंबर को होगी शादी, जानिए कौन है अंकिता?

सांसद ज्योत्स्ना महंत ने सरकार से आग्रह किया है कि या तो केंद्रीय मंत्रियों का कोटा पूर्ववत किया जाए या फिर सांसदों को दिया गया 10 बच्चों के एडमिशन का कोटा बढ़ाकर 50 किया जाए ताकि बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा के लिए सुरक्षित किया जा सके। सांसद के इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी सांसदों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया ।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।