16 Chhattisgarhia Olympic Games inaugurated
मुंगेली: 16 Chhattisgarhia Olympic Games inaugurated आज छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली जिले में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रुद्र कुमार गुरु शामिल हुए और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की। स्थानीय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री द्वारा नागर, कुदरा,गैती सहित खेती में उपयोग किये जाने वाले औजारों और बैल की पूजा कर के किया,साथ ही 16 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आज शुभारंभ किया गया।
16 Chhattisgarhia Olympic Games inaugurated प्रभारी मंत्री ने विभिन्न समाज के महापुरुषों के मूर्ति व चौके चौराहों के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन भी किया इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बेनर्जी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह और जिले के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।