सिर्फ मालिश करवाने के लिए रखतीं हैं अलग कर्मचारी, कटघोरा में भी कम नहीं थे मैडम शमा फारुकी के चर्चे, ठेकेदार ही नहीं विभाग के कर्मचारी भी थे हलाकान

सिर्फ मालिश करवाने के लिए रखतीं हैं अलग कर्मचारी, कटघोर में भी कम नहीं थे मैडम शमा फारुकी के चर्चे! Shama Farooqui Mungeli DFO

सिर्फ मालिश करवाने के लिए रखतीं हैं अलग कर्मचारी, कटघोरा में भी कम नहीं थे मैडम शमा फारुकी के चर्चे, ठेकेदार ही नहीं विभाग के कर्मचारी भी थे हलाकान
Modified Date: June 20, 2023 / 05:52 pm IST
Published Date: June 20, 2023 5:47 pm IST

रायपुर: Shama Farooqui Mungeli DFO छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी शमा फारुकी एक बार फिर सुर्खियों में है। शमा फारुकी शायद आपको याद न हो, लेकिन ये महिला अफसर जहां भी पोस्टेड रहीं बेहद चर्चा में रहीं हैं। शमा फारुकी इन दिनों मुंगेली जिले में पदस्थ हैं, जहां उनके खिलाफ अधिनस्त अधिकारी ने शिकायत की है और अपने पैसे दिलाने की मांग की है। बता दें कि इससे पहले कटघोरा में भी शमा फारुकी के कहर से हलाकान लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने महिला अफसर के तबादले की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। तो चलिए जानते हैं महिला अफसर शमा फारुकी के कारनामों के बारे में।

Read More: होने जा रही अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, 53 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन 

Shama Farooqui Mungeli DFO दरसअल मुंगेगी जिले में पदस्थ रेंजर फेंकू राम (Ranger Feku Ram Laskar) ने महिला DFO शमा फारुकी (DFO Shama Farooqui) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेंजर (Ranger Feku Ram Laskar) ने शिकायत में कहा है कि, वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी हर सप्ताह राशन का सामान रेंजर से मंगवाती है। शमा बाद में पैसा देने की बात कहकर चली जाती है। ऐसा करते हुए शमा ने गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, बच्चों के लिए खिलौना सहित कुल 90 हजार रुपए का सामान लिया। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही।

 ⁠

Read More: करण जौहर की नई फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज, फैंस बोले – अब और इंतजार नहीं होता… 

कटघोरा में भी चर्चे में था मैडम का कारनामा

शमा फारुकी की पिछली पोस्टिंग पर गौर करें तो वो इससे पहले कोरबा जिले के कटघोरा में पदस्थ थीं। यहां भी उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा। लोग हलाकान हो चुके थे, जिसके चलते आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। लोग प्रशासन से शमा फारुकी के तबादले की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों को उग्र होता देख आखिकर प्रशासन को शमा फारुकी का तबादला करना ही पड़ा। बताया जाता है कि यहां भी मैडम के शान-ओ-शौकत में कोई कमी नहीं थी। लेकिन यहां भी वो कर्मचारी का पैसा गबन कर गईं।

Read More: Balasore Train Accident: घायलों की मदद करने वाले बहानगा गाँव के लोगों पर मेहरबान हुआ रेल विभाग, इस तरह दे रही करोड़ो रुपये..

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमा फारुकी एक महिला को अपने घर के कामकाज और बच्चे को संभालने के लिए काम पर रखा था। इस कार्य के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मेहनताना उसे दिया जा रहा था। महिला ने शमा फारुकी के घर पर मार्च 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक कार्य किया। 30 दिसंबर को महिला मजदूर ने डीएफओ मैडम से अपनी मजदूरी का हिसाब मांगी तो पैसा नहीं दिए। पीड़िता के मुताबिक उसका भी 4 माह का वेतन बकाया है और डीएफओ ने मजदूरी देने से साफ इंकार कर दिया।

Read More: Jabalpur Breaking News : नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान दो महिलाओं के बीच हुई झूमाझटकी, देखते रहे अधिकारी

करवातीं हैं मालिश

बताया जा रहा है कि मुंगेली शमा फारुकी ने एक महिला को 12000 रुपए सैलरी में सिर्फ मालिश करवाने के लिए रखा है। वैसे इस बात की चर्चा तो कटघोरा में बेहद जोरों पर थी कि मैडम शमा फारुकी मालिश करवाने की बेहद शौकीन हैं और वो महिला मजदूर से लगभग रोजाना मालिश करवाती थीं।

Read More: बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष, जल्दी नहीं की रिकवरी, तो हो सकती है फ्लॉप 

कलेक्टर से टक्कर

बताया गया कि तत्कालीन कोरबा कलेक्टर ने स्कूल बनाने के लिए तत्कालीन कटघोरा डीएफओ शमा फारुकी से छह हेक्टेयर जमीन की मांग की थी। जवाब में वन अधिनियम का हवाला देते हुए शमा फारुकी ने जमीन प्रदान करने में असमर्थता जाहिर की थी। तब कलेक्टर ने किश्तों में जमीन का आवंटन करने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन इस पर भी शमा फारुकी राजी नहीं हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया। शमा के कार्यकाल में केवल एकलव्य मामला ही नहीं बल्कि इससे भी बढ़ कर निर्माण संबंधी मामलों भर्राशाही की शिकायतें मिलती रहीं। वन मंडल में 50 से भी अधिक तालाबों को एक्सिवेटर से कराया गया था, जिसमें भुगतान मजदूरों के नाम पर की गई। चैतमा रेंज छात्राओं से मजदूरी कराने का कारनाम सामने आया है तो दिव्यांगों का भी नाम फर्जी मस्टरोल में शामिल था। जटगा सहित चैतमा में 70 लाख का फर्जी भुगतान हुआ। मामला सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। तीन साल के भीत 50 करोड़ का फर्जी भुगतान हुआ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"