राजधानी में कल से शुरू होगा ‘मोर महापौर मोर द्वार’ अभियान, हर वार्ड में लगेगा शिविर

'My Mayor My Gate' campaign will start in capital : नगर निगम से जुड़ी आम लोगों की समस्या दूर करने के लिए रायपुर नगर निगम कल से मोर महापौर

राजधानी में कल से शुरू होगा ‘मोर महापौर मोर द्वार’ अभियान, हर वार्ड में लगेगा शिविर

AJAJ DHEBAR

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 26, 2022 9:17 pm IST

रायपुर : ‘My Mayor My Gate’ campaign will start in capital : नगर निगम से जुड़ी आम लोगों की समस्या दूर करने के लिए रायपुर नगर निगम कल से मोर महापौर मोर द्वार अभियान की शुरुवात कर रहा है। इस अभियान में 27 जून से लेकर 5 अगस्त कर हर दिन महापौर, नगर निगम के आयु्क्त अधिकारियों की टीम के साथ दो वार्ड में तीन-तीन घंटे शिविर लगाएंगे और लोगों की समस्या सूनेंगे।

यह भी पढ़े : ऐक्सिस बैंक घोटाला: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर गिरफ्तार सातों आरोपी, आरोपियों के पास से इतने करोड़ की राशि जब्त 

अभियान को दिया गया मेयर ऑन कॉल का नाम

‘My Mayor My Gate’ campaign will start in capital :  महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इस अभियान को मेयर ऑन कॉल का नाम दिया गया है इसके लिए कोई भी नागरिक निर्धारित वार्ड के बारे में महापौर से सीधे दूरभाष क्रमांक 9111666201 या 9301953201 पर चर्चा कर सकता है। नागरिको से प्राप्त सुझाव या जनसमस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए जाएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े : बोल्ड सीन देते वक्त बेकाबू हुई ये Heroines, एक ने तो भरी महफिल में हीरो के साथ कर दिया … 

शिविर में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में होगी त्वरित कार्यवाही

‘My Mayor My Gate’ campaign will start in capital : शिविर में मूलभूत सुविधाओं पानी, बिजली, साफ-सफाई, सडक, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण, संधारण कार्य, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाएगी। पहले दिन रायपुर के जोन क्रमांक 1 के संत कबीर दास वार्ड नम्बर 3 के शासकीय मिडिल स्कूल गोगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं निगम जोन नम्बर 8 के पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गार्डन परिसर में दोपहर 2.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में जाने के लिए नगर निगम ने विशेष तौर पर बसें तैयार करवाई हैं…बस के माध्यम से निगम की पूरी टीम एक साथ मौके पर पहुंचेगी

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.