सर्व आदिवासी समाज लड़ेगा विस चुनाव, कांग्रेस नेता नंदकुमार साय का बड़ा बयान

सर्व आदिवासी समाज लड़ेगा विस चुनाव, कांग्रेस नेता नंदकुमार साय का बड़ा बयान:Nandkumar Sai's big statement on all tribal society

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 04:21 PM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 04:21 PM IST

Nand Kumar Sai

Nandkumar Sai’s big statement on all tribal society : रायपुर। बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता नंदकुमार साय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज विस चुनाव लड़ेगी। आदिवासी समाज छग का सबसे बड़ा समाज है। यह राजनीतिक दलों के लिए बड़ा विषय है। सर्व आदिवासी समाज की सक्रियता भी देखनी होगी। चुनाव लड़ सकते हैं रिजल्ट लगाना कठिन है।

read more : फोटोशूट के दौरान अपना आपा खो बैठी सोफिया अंसारी, देने लगी कई सेक्सी पोज

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें