IED recovered in Orchha: जवानों ने 4 किलो का IED किया बरामद, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी…
IED Naxalite recovered in Narayanpur विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
JDU Candidate List
IED Naxalite recovered in Narayanpur: नारायणपुर। विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव को लेकर बहिष्कार के बाद नारायणपुर जिले के ओरछा के घोटुल पारा में IED बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि जवानों ने सर्चिंग के दौरान 4 किलो का IED बरामद किया।
IED Naxalite recovered in Narayanpur: मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। जवानों ने IED ट्रेक कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है। थाना के DRG, बस्तर फाइटर और CAF की संयुक्त कार्रवाई की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय नक्सली सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों प्रेस नोट जारी कर राजनीतिक पार्टियों को धमकी दे रहे हैं।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



