Narayanpur Naxal Attack Today: नारायणपुर मुठभेड़ में एक जवान की शहादत, 1घायल, जवानों 8 नक्सलियों का किया खात्मा

Narayanpur Naxal Attack Today: नारायणपुर मुठभेड़ में एक जवान की शहादत, 1घायल, जवानों 8 नक्सलियों का किया खात्मा

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 12:33 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 01:01 PM IST

नारायणपुर: Narayanpur Naxal Attack Today छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया तथा दो अन्य घायल हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था।

Read More: Priyank Kanoongo: NCPCR प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने मध्य प्रदेश सरकार से की अपील, कहा- ‘मदरसों में पढ़ने वाले हिंदू बच्चों को सामान्य स्कूलों में भेजें’ 

Narayanpur Naxal Attack Today उन्होंने बताया कि अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर- दन्तेवाड़ा जिले का डीआरजी, विशेष कार्य बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 53वीं वाहिनी का बल शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है।

Read More: Munjya Box Office Collection : फिल्म ‘मुंज्या’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हुआ है तथा दो अन्य जवान घायल हैं। घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में भी क्षेत्र में कई बार रुक-रुककर गोलीबारी हुई है। क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। इससे पहले शुक्रवार को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल हो गए थे।

Read More: Narayanpur Naxal Encounter: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 8 नक्सलियों के मारे जानें की खबर

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो