CG Naxal Encounter : सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर हुए इतने नक्सली, शव बरामद

CG Naxal Encounter: C-60 और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों को यह सफलता हाथ लगी है। SP गढ़चिरौली ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

CG Naxal Encounter : सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर हुए इतने नक्सली, शव बरामद

Naxal Encounter| Image Credit: IBC24 File

Modified Date: August 27, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: August 27, 2025 5:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुठभेड़ में 1 पुरुष, 3 महिला नक्सली ढेर
  • SLR, INSAS और राइफल बरामद
  • भारी बारिश के बीच भी डटे रहे सुरक्षाबलों के जवान

नारायणपुर:  CG Naxal Encounter, महाराष्ट्र—छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर जवानों ने एक पुरुष और तीन महिला नक्सली समेत चार माओवादियों को मार गिराया है। पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह सफलता हाथ लगी है।

SLR, INSAS और राइफल बरामद

मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 1 पुरुष, 3 महिला नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही SLR, INSAS और राइफल बरामद की गई हैं। C-60 और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों को यह सफलता हाथ लगी है। SP गढ़चिरौली ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

read more: Viral Video: कलेक्टर के घर में घुसकर बीजेपी विधायक ने मारने के लिए उठाया हाथ, दोनों के ​बीच हुई जमकर बहस 

 ⁠

CG Naxal Encounter, सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी कोपरशी वन क्षेत्र (गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा) में छिपे हुए थे। इस सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मिशन) एम रमेश के नेतृत्व में सी-60 की 19 टीमें और सीआरपीएफ क्यूएटी की 02 टीमें तलाशी अभियान के लिए रवाना की गईं।

भारी बारिश के बीच भी डटे रहे सुरक्षाबलों के जवान

इधर लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जब पुलिस दल आज सुबह उस क्षेत्र में पहुंचे और तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी माओवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। करीब आठ घंटे तक चली इस भीषण मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में कुल 4 माओवादी (1 पुरुष एवं 3 महिला) मारे गए। घटनास्थल से 1 एसएलआर राइफल, 2 इंसास राइफल और 1 .303 राइफल बरामद की गई हैं। पुलिस का माओवादी विरोधी अभियान अभी भी जारी है और शेष माओवादियों की तलाश की जा रही है।

read more:  Work hours increased: अब हर दिन 10 घंटे काम के लिए कर्मचारी हो जाये तैयार.. राज्य की BJP सरकार बदलने जा रही हैं लेबर कानून, जानें नए नियम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com