Tonight the team of Narayanpur Abujhmad Malkhamb will show their talent in Sony TV
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ मलखंभ की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। यह टीम मुंबई के गोरेगांव फिलमिस्तान स्टोडियो पहुंची है। बता दें कि आज रात ये टीम सोनी टीवी के शो इंडिया गॉट टैलेंट (IGT) में प्रदर्शन करने जा रही है। CM भूपेश बघेल ने प्रदर्शन करने जा रहे बच्चों को बधाई दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें