होली से पहले नक्सलियों ने बीजापुर में खेली खूनी होली, पास्टर यालम शंकर को उतारा मौत के घाट
होली से पहले नक्सलियों ने बीजापुर में खेली खूनी होली, पास्टर यालम शंकर को उतारा मौत के घाट! Naxal Play Khuni Holi Before Holi in Bijapur
बीजापुर: Naxal Play Khuni Holi केंद्र और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों के बाद भी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। होली से पहले भी एक बार नक्सलियों ने खूली होली खेली है। नक्सलियों ने गुरुवार देर रात एक ग्रामीण को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।
Read More: इन शहरों में फिर लगाया गया लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज सब कुछ बंद, यूरोप में भी हॉस्पिटल हाउसफुल
Naxal Play Khuni Holi मिली जानकारी के अनुसार मामला मद्देड थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुड़ा का है, जहां नक्सलियों ने पास्टर यालम शंकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पास्टर यालम शंकर को उसी के घर के बाहर मारा है।

Facebook



