कांकेर में नक्सलियों का उत्पात जारी, कई जगहों पर पेड़ काटकर रास्ते को किया बंद, मोबाइल टावरों पर भी लगाई आग
Naxal violence continues in Kanker, at many places the road was closed by cutting trees
कांकेरः नक्सली भले आदिवासियों के हित की बात करते है। लेकिन जिस तरह पुल पुलिया सड़क बस बिजली टावर और मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचा रहे है उसका सबसे ज्यादा आज उस क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हैं। कांकेर जिले में नक्सलियों का उत्पात कल से जारी है। कही पेड़ काट के मार्ग अवरूद्ध किए तो कही वाहनों को आग के हवाले किया। कल से लेकर आज तक कई मोबाइल टावरों को आग के हवाले किया और आज बंद का आवाहन भी किया।
Read More : जल्द रिलीज होगी Drishyam 3..! हिन्दी के साथ इस वर्जन में मचाएगी धूम, डॉयरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
अंदरूनी इलाकों में बंद का व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। यात्री बसों के पहिए थमे हैं और दुकानें बंद है। लोग नक्सलियों के भय से खुल कर नही बोल पा रहे है पर बुनियादी सुविधाओं के नुकसान को लेकर उनमें काफी आक्रोश है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी मानते है की नक्सली जनता की बुनियादी सुविधाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Facebook



