Suchandra Dasgupta
सुकमा : Naxalite killed in encounter : सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल के जवानों के बीच कल रात मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद हुई सर्चिंग में जवानों ने 1 नक्सली का शव बरामद किया है। शव के पास से जवानों को भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की है।
Naxalite killed in encounter : मिली जानकारी के अनुसार, केरलापाल के सिरसेट्टी इलाक़े में गुरूवार देर रात सर्चिंग से लौट रही पुलिस पार्टी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देख जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। जवनों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। सीआरपीएफ़, डीआरजी और ज़िला बल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मारे गए नक्सली का शव बरामद किया है। मुठभेड़ स्थल से नक्सल सामग्री और गोला बारूद बरामद की है।