नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, एसपी ने कही ये बात
Naxalites killed two villagers : नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में खौफनाक सजा दी है। नक्सलियों ने मुखबिरी का
Police Busted gang selling trucks
बीजापुर : Naxalites killed two villagers : नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में खौफनाक सजा दी है। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और पूसनार निवासी दूला कोडमे की हत्या की है। इस मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि, फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : Jail Fire : यहां की जेल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, करीब 8 लोग बुरी तरह झुलसे
Naxalites killed two villagers : बता दें कि, पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद नक्सलियों दोनों ग्रामीणों को मौत की सजा सुनाई और उनकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजन अब तक शिकायत करवाने नहीं पहुंचे हैं।

Facebook



