Jail Fire : यहां की जेल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, करीब 8 लोग बुरी तरह झुलसे
Iran Tehran prison fire : तेहरान – ईरान के तेहरान में स्थित एविन जेल में आग लगने के हादसे में कम से कम 8 लोग घायल हो गये है। रिपोर्ट के अनुसार कई कैदियों के बीच हुई झड़पों के कारण आग लगने का हादसा हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि वार्डो में हुई झड़पों और अशांति के कारण जेल के गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गये है। दमकलकर्मियों और जेल अधिकारियों ने आग पर नियंत्रण कर लिया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



