Publish Date - April 9, 2025 / 11:17 PM IST,
Updated On - April 9, 2025 / 11:17 PM IST
CG Naxal News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
कर्रेगट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में आईईडी बिछाए हैं।
नक्सलियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों की ओर न जाएं।
पर्चे में माओवादियों ने सरकारी भूमि कब्ज़े और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौतों का विरोध किया है।
बीजापुर: CG Naxal News बस्तर में नक्सलवादी को खत्म करने के लिए लगातार जवान जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार जवानों को सफलता भी मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ तेलांगना बॉर्डर पर कर्रेगट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में आईईडी बिछा रखी है। इस बात की जानकारी खुद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दी है।
CG Naxal News वहीं पर्चा जारी कर ग्रामीणों से भी अपील की है कि वो जंगलों की ओर न जाए। नक्सलियों ने पर्चा में कहा कि यहां हमने अपनी सुरक्षा के लिए IED लगा रखी है। माओवादियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता ने पर्चा जारी किया है।
ये पर्चा तेलुगु भाषा में है, जिसमें लिखा है कि सरकारी जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की जमीनों और वन भूमी को जब्त कर रही हैं। पर्चे में माओवादियों ने दावा किया है कि सरकार कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जमीन और जंगलों को लेकर समझौते भी कर चुकी है। जिसका विरोध हम माओवादी लगातार कर रहे हैं। शांता ने पर्चे में आगे लिखा है कि हमनें कर्रेगट्टा की पहाड़ियों और जंगलों में सैकड़ों आईईडी प्लांट कर दिए हैं।
कर्रेगट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों ने आईईडी क्यों लगाए हैं?
नक्सलियों का कहना है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए कर्रेगट्टा पहाड़ी पर आईईडी लगाए हैं, ताकि वे अपनी गतिविधियों को बचा सकें और किसी भी सरकारी दखल से खुद को सुरक्षित रख सकें।
क्या नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में क्या संदेश है?
पर्चे में नक्सलियों ने यह दावा किया है कि सरकार किसानों की ज़मीन और वन भूमि पर कब्जा कर रही है, और कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौते कर चुकी है, जो उनके अनुसार गलत है। इस विरोध में वे सक्रिय हैं।
क्या ग्रामीणों को कर्रेगट्टा पहाड़ी की ओर नहीं जाना चाहिए?
हां, नक्सलियों ने अपने पर्चे में ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों और पहाड़ियों की ओर न जाएं, क्योंकि वहां आईईडी बिछाए गए हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकते हैं।