पिटाई के बाद अगवा ग्रामीणों को नक्सलियों ने किया रिहा, सर्व आदिवासी समाज ने की थी रिहाई की अपील

रिहाई के बाद सभी ग्रामीण अपने गांव बटेर पहुंचे। जहां अपने साथ हुई घटना की आपबीती बताई।

पिटाई के बाद अगवा ग्रामीणों को नक्सलियों ने किया रिहा, सर्व आदिवासी समाज ने की थी रिहाई की अपील
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 8, 2021 11:32 am IST

Sukma naxalites released Villagers

सुकमा। नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के कोंटा ब्लॉक से अगवा किए गए 5 ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। रिहाई के बाद सभी ग्रामीण अपने गांव बटेर पहुंचे। जहां अपने साथ हुई घटना की आपबीती बताई।

ये भी पढ़ें: ननद-भाभी के बीच झगड़ाः ननद ने पिया ऑलआउट, खुदकुशी की कोशिश से पहले बनाया Video

 ⁠

बता दें कि शुक्रवार को चार और शनिवार को 1 ग्रामीण का अपहरण कर लिया था। सभी बटेर गांव के रहने वाले हैं। इस घटना की पुष्टि के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी। सर्व आदीवासी समाज ने रिलाई की अपील की थी।

ये भी पढ़ें:  महिला को अकेली छोड़ यूपी चला गया पति, फिर फोन पर दे दिया तीन तालाक, अब पुलिस से मदद की लगाई गुहार

एसपी ने भी ग्रामीणों के माध्यम से रिहाई कराने की पहल की थी। नक्सलियों के चंगुल से रिहा होने के बाद गांव पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पांच में दो ग्रामीणों की जमकर पिटाई की है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन ग्रामीण सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:  पेट्रोल, प्राइस और पॉलिटिक्सः ‘कांग्रेस शासित राज्य आखिर क्यों वैट कम नहीं कर रहे है’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया और राहुल से पूछा सवाल


लेखक के बारे में